उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की कोई परीक्षा में ऐसा बताया जा रहा है कि 18 तारीख सेकंड शिफ्ट का एग्जाम का पेपर लीक हो गया है जिसमें कई सोशल मीडिया पर एग्जाम का एग्जाम पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है,ð
पुलिस विभाग के इस सबसे बड़ी परीक्षा को लेकर पूर्व आईपीएस अमित ठाकुर ने कहा है कि परीक्षा से पहले एग्जाम का पेपर लिक कर दिया गया है,
पेपर को निरस्त करने और फिर से एग्जाम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा गया है,
इस बार यूपी पुलिस एग्जाम में कहीं सॉल्वर गैंग कहीं पेपर लीक कहीं मुन्ना भाई एक्टिव मिले हैं ,
ऐसे में यूपी पुलिस ने परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर 244 लोगों को गिरफ्तार किया है,
यूपीपीआरबी ने अपने पोस्ट में यहां बताया कि
अराजक तत्वों की द्वारा पेपर लीक की झूठी खबर जैसी घटनाओं को टेलीग्राम के द्वारा एडिट स्क्रीनशॉट को फैलाया जा रहा है, आगे की जांच में पता चलेगा कि ऐसी घटनाएं सही है या गलत है,
ऐसा समूह की निगरानी और जांच के लिए यूपीएसटीएफ और साइबर सेल को जांच और निगरानी करने का आदेश दिया जा चुका है!
Cap comentari:
Publica un comentari a l'entrada